खरगोन।महेश्वर की महेश्वरी नदी में नहाते समय एक 15 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, तहसीलदार और नगर पालिका CMO पहुंचे और गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला गया.
नदी में डूबने से किशोर की मौत घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि महेश्वरी नदी के सामने मंगलवार दोपहर वार्ड नंबर 15 निवासी योगेश नहाने के लिए नदी पर गया था. नहाते समय वह नदी के गहरे पानी मे चला गया.
योगेश को बचाने के लिए वार्ड रहवासी इमरान खान और घोटु ने कोशिशें भी की, लेकिन वे असफल रहे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार देवदत्त शर्मा, नायब तहसीलदार अनिल मोरे, थाना प्रभारी पीएस मुवेल और नगर परिषद CMO राजेंद्र मिश्रा ने जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में इंदौर के निजी डायग्नोस्टिक सेंटर की मनमानी ! जांच और सीटी स्कैन के नाम पर वसूली
CMO राजेंद्र मिश्रा ने बच्चे को महेश्वरी नदी से निकालने के लिए नर्मदा तट से तीन गोताखोरो को बुलाया. गोताखोरो ने तीन घंटे तक काफी मशक्कत की, उसके बाद योगेश का शव मिला. शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेश्वर पहुंचाया गया. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर किशोर के परिजनों को जानकारी दी.