सुअर पकड़ने गई टीम पर पालकों ने किया हमला, तीन घायल - team went to catch pigs attacked
खरगोन नगरपालिका ने सुअर पकड़ने एक टीम को भेजा था. इस टीम पर सुअर पालकों ने नाराज होकर हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हो गए.
सुअर पकड़ने गई टीम पर हमला
खरगोन। शहर में घूम रहे आवारा सूअरों से लोग परेशान हैं इसी को लेकर नगर पालिका परिषद खरगोन ने सुअरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया जिससे नाराज होकर सुअर पालकों ने नगरपालिका की टीम पर हमला कर दिया.