खरगोन।जिले में मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत गरीबों गरीबों को 55 हजार रुपए के उपहार दिलाने के एवज में 5 से 11 हजार रुपए वर व वधू पक्ष से वसूलने के मामले में जिला प्रशासन की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में बिस्टान क्षेत्र के कदवाली के शिक्षक रोहित मनाग्रे और मानवखेड़ा के पंचायत सचिव मानसिंह बर्थडे को सस्पेंड किया गया है.
सीएम हेल्पलाइन में हुई थी शिकायत :मई माह में सीएम हेल्पलाइन पर शासकीय योजना में अपात्रों को पात्र बताकर लाभ दिलाने और अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी. सीएम हेल्पलाइन और व्यक्तिगत रूप से फोन पर तथा मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह और नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल को संयुक्त रूप से जांच सौंपी.