मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में CAA का विरोध जारी, अलीगढ़ की तमीम जुनेद और दिल्ली के शरजील उस्मानी ने सरकार पर किए वार - भाजपा सरकार

खरगोन में चल रहे CAA, NRC और NPR का विरोध प्रदर्शन में अलीगढ़ की छात्रा तमीम जुनैद और दिल्ली के शरजील उस्मानी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

CAA protests continue in Khargone
खरगोन में CAA का विरोध प्रदर्शन जारी

By

Published : Feb 24, 2020, 9:34 AM IST

खरगोन। जिले में बीते एक सप्ताह से चल रहे CAA के विरोध में रविवार को दिल्ली के शरजील उस्मानी और अलीगढ़ की तमीम जुनेद ने जमकर सरकार पर हमला बोला.

खरगोन जिले में मुस्लिम आदिवासी सहित दलित समाज संगठन शहर के टी आई टी कॉम्पलेक्स में CAA, NRC और NPR का विरोध प्रदर्शन करने विगत एक हफ्ते से अनिश्चितकालीन धरना देकर कर रहे हैं. इसी के चलते रविवार को भी संविधान बचाओ जन आंदोलन जारी रहा. इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति सहित मुस्लिम महिलाओं ने भी कानून के विरोध में सहभागी बनकर धरना प्रदर्शन करते हुए, जमकर विरोध दर्ज कराया.

धरना प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ की छात्रा तमीम जुनैद, विजय कोचले, राजू गांगले, राजेन्द्र पवार सहित कई लोग उपस्थित रहे. इस दौरान छात्रों ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसे और बताया की सरकार द्वारा बनाया गया नया कानून, संविधान विशेष तौर पर मुस्लिम समुदाय के अधिकार का हनन करते दिख रहा है. इसे तत्काल हटाया जाए, अन्यथा कानून के विरोध में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details