खरगोन।जिले के अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष डॉक्टर बसंत सोनी ने ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए बताया कि यह सूर्य ग्रह पश्चिम देशों में पूर्ण रुप से दिखाई देगा. लेकिन भारत में आंशिक रूप से यह Surya grahan दिखाई देगा. Surya grahan दोपहर 1:42 से शुरू होकर 6:41 तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में आ रहा है. जिसकी वृष राशि बन रही है.
- चार ग्रह चंद्र, बुध, सूर्य और राहु भाग्य स्थान है
डॉ. सोनी ने बताया कि सूर्य की ग्रहण की कुंडली मे भाग्य स्थान में है. जिसमें चार ग्रह चंद्र, बुध, सूर्य और होने से भारत को लाभ होगा. जिससे भारत के आंतरिक दुश्मनों के पकड़ में आने की संभावना है.
- रूस कनाडा सहित पश्चिम देशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण
डॉ. सोनी ने बताया कि भारत में आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. जो अरुणाचल प्रदेश में दिखेगा, लेकिन यह सूर्य ग्रहण रूस और कनाडा सहित पश्चिमी देशों में दिखेगा. चूंकि यह अंशिक सूर्य ग्रहण है, जो भारत में आंशिक रूप से प्रभाव डालेगा. जिसके लिए इसका सूतक काल भी नहीं माना जाएगा.