खरगोन। कोविड 19 का डर लोगों में धीरे-धीरे कम होने लगा है, अनलॉक 0.1 के बाद लोग एक दूसरे से संपर्क में ज्यादा आ रहे हैं. इसी बीच कोरोना संक्रमण ने भी रफ्तार पकड़ी है, जिससे कोरोना के मरीज भी तेजी से बढ़ गये हैं. हालातों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की संकट प्रबंधन समिति ने बैठक आयोजित की. बैठक में सप्ताह में एक बार रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.
खरगोन: कोरोना पर कंट्रोल के लिए रविवार को होगा कम्पलीट लॉकडाउन - एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत
खरगोन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है, जिसके चलते बाजार में ज्यादा जरुरी चीजों को छोड़कर बाकी सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी.
एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत ने बताया कि बीते एक माह से लॉक डाउन में रियायत मिली है. साथ ही लोगों ने कोरोना के साथ जीना सीख लिया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज भी निकल रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने निर्णय लेते हुए, प्रदेश में अनोखा फैसला लिया है. जिसमें हर रविवार को पूरी तरह लॉक डाउन करने का फैसला लिया है. जिसमें जरूरी चीजों को छोड़ कर बाकी पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा. इसी के साथ हर दिन शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. अगर कोई इस अवधि में नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
अनलॉक 0.1 के बाद से लोग एक दूसरे से ज्यादा संपर्क में आ रहे हैं, जिससे दिनों-दिन तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. हालात नियंत्रित करने और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए खरगोन में प्रशासन ने रविवार के दिन कम्पलीट लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.