खरगोन।प्रदेश में 17 अगस्त से कक्षा 10वीं और 12वीं की ओपन बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं. जिलेभर के विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होगी, ऐसे में ग्रामीण इलाकों के परिक्षार्थियों को वहां पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पडे़गा, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बसों का आवगमन बंद है. इस परेशानी को बताते हुए बड़वाह के विद्यार्थियों ने शासन-प्रशासन से ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है.
खरगोन: ओपन बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों ने की ब्लॉक स्तर पर केंद्र की मांग - ब्लॉक स्तर पर परिक्षा केंद्र की मांग
खरगोन में विद्यार्थियों ने ओपन बोर्ड परीक्षा ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केंद्र की मांग की है.
विद्यार्थियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से बड़वाह और आसपास के गांव के करीब 80 से 90 किलोमीटर दूर हैं, ऐसे में सुबह 8 बजे बारिश के दिनों में कैसे पहुंचेंगे. विद्यार्थी पीयूष सहित छात्रों ने कहा कि बारिश के चलते और बसों का आवागमन बंद होने की स्थिति में हमारा सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना बड़ा मुश्किल भरा होगा. हम शासन से यह मांग करते हैं कि परीक्षा केंद्र ब्लॉक स्तर पर बनाए जाएं.
ये भी पढे़ं-ओपन बोर्ड: 17 अगस्त से शुरू होंगी रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा