मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन - Student commits suicide

छेड़छाड़ से परेशान होकर दसवीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित थी.

Seeking punishment against the accused
आरोपियों के खिलाफ सजा की मांग

By

Published : Dec 7, 2019, 1:14 PM IST

खरगोन। जिले में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा मानसिक तनाव से पीड़ित थी. जिसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया. मामला भिकनगांव थाना क्षेत्र के अंजनगांव का है, जहां दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को गांव के ही दो युवक रास्ते में आते-जाते वक्त परेशान किया करते थे और परिजनों को मारने की धमकी देते थे. मानसिक प्रताड़ना के चलते छात्रा ने खुदकुशी कर ली.

छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. मृतक के पिता का आरोप है कि जब रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो टीआई ने उन्हें फटकार लगाकर बाहर भगा दिया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details