खरगोन।जिले में कपास मंडी में कपास खरीदी का शुभारंभ हो चुका है. ऐसे में अनुज्ञप्ति धारक श्रमिकों और तुलावटियों ने मंडी सचिव के कार्यालय का घेराव किया है. श्रमिकों का कहना है कि नए मंडी नियम में कपास को लेकर कोई उल्लेख नहीं है. इसके साथ ही व्यापारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. श्रमिकों का कहना है कि उनकी स्थिति फुटबॉल की तरह हो गई है. व्यापारी बॉल मंडी सचिव के पाले में फेंक रहे हैं, वही मंडी सचिव व्यापारियों के पाले में फेंक रहे हैं.
खरगोन मंडी के शुभारंभ के बाद तुलावटियों ने विरोध किया है. मंडी सचिव के कक्ष के बाहर धरना देते हुए तुलावटी हम्माल संघ के अध्यक्ष भारत रघुवंशी ने कहा कि मंडी के नए आदेश में श्रमिकों के बारे में कुछ नहीं लिखा है. फिर भी व्यापारी मनमानी कर तुलावटी हम्मालों को काम करने से रोक रहे हैं. श्रमिकों का कहना है कि व्यापारी उन्हें परेशान कर रहे हैं. बीते 40 सालों से वो काम कर रहे हैं. व्यापारियों ने आज तक कभी मंडी सचिव का लिखा पत्र नहीं मांगा, आज व्यापारी मंडी सचिव का लिखा पत्र मांग रहे हैं.