मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ाई से बचने के लिए ऐश्वर्य ने किया था खेल का रुख, Tokyo Olympics में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पुरुषों के लिए 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल शूटिंग में भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता 2 अगस्त को होगी. 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में इस वक्त वर्ल्ड रैंकिग में नंबर वन हैं. लेकिन ऐश्वर्य के ओलंपिक तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. ऐश्वर्य पढ़ाई में कमजोर थे, जिसके कारण उन्होंने खेल को चुना. आज खेल के महाकुंभ में अपना जौहर दिखाने के लिए टोक्यो ओलंपिक तक पहुंच गए.

Aishwarya Pratap Singh Tomar
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

By

Published : Jul 23, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 8:17 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के खरगोन के रहने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पुरुषों के लिए 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल शूटिंग में अपना जौहर दिखाएंगे. लेकिन ऐश्वर्य का टीटी नगर स्टेडियम से लेकर ओलंपिक तक का सफर आसान नहीं था. इस सफर में ऐश्वर्य ने कई बार हार का मुंह देखा, लेकिन ऐश्वर्य का ओलंपिक में जाने का जुनून ऐसा था कि उसने कभी हार नहीं मानी. ऐश्वर्य ने खेल के प्रति जुनून और अनुशासन से हार से कुछ ना कुछ सिखा और ओलंपिक तक का सफर तय किया.

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर टोक्यो ओलंपिक में दिखाएंगे जौहर

ईटीवी भारत ऐश्वर्य के जुनून को जानने के लिए टीटी नगर स्टेडियम पहुंचा. स्टेडियम के प्रशासक विकास खराड़कर ने बताया कि ऐश्वर्य का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो सबसे अनुसाशन को हमेशा फॉलो करते हैं. वह हमेशा टाइम से आते थे और अपना समय पूरा कर चले जाते थे. विकास कहते हैं कि पहली बार जब सिलेक्शन के लिए ऐश्वर्य आए थे, तो उन्होंने ही उसका सिलेक्शन किया था. ऐश्वर्य पढ़ाई में कमजोर थे, इसलिए उनके पिता ने उन्हें खेल

सिलेक्ट नहीं होने पर मायूस हो गया था ऐश्वर्य

स्टेडियम के प्रशासक विकास खराड़कर ने बताया कि जब ऐश्वर्य का टीटी नगर अकादमी में सिलेक्शन नहीं हुआ था, तो वो मायूस हो गया था. लेकिन कहते हैं ना हौसला इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है. ऐसे में ऐश्वर्य ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए. विकास ने बताया की ऐश्वर्य की यही लगन आज उसे खेल के महाकूंभ तक ले गई.

पढ़ाई में कमजोर थे ऐश्वर्य

एक बार का किस्सा बताते हुए विकास कहते हैं कि वैसे तो ऐश्वर्या अपने भाई की बदौलत ही इस अकादमी में आए हैं. अपने भाई को ही अपना आदर्श भी मानते हैं. लेकिन पढ़ाई में कमजोर होने के बाद ऐश्वर्य खेल अकादमी में आए, तो उनके पिता ने उनको कहा था कि अब खेलों में ही तुम्हें आगे बढ़ना है. जिस पर ऐश्वर्य ने भी कहा था कि वह खेलों में अब कुछ कर दिखाएंगे.

Tokyo Olympics: 'झारखंड से टोक्यो तक', कुछ ऐसा रहा है विश्व की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका का सफर

अनुशासन के पक्के हैं ऐश्वर्य

विकास बताते हैं कि ऐश्वर्य अनुशासन को लेकर भी बड़े सिंसियर हैं. समय पर आना और समय पर जाना उनकी खासियत है. वह स्टेडियम में भी ज्यादा किसी से बात नहीं करते. बस अपने खेल पर ही ध्यान देते थे. विकास बताते है कि ऐश्वर्य खिलाड़ी होने के नाते अपने खाने पर भी बहुत ध्यान देते है. वह क्या खाते हैं, क्या उनके शरीर को लगता है, इसकी उनको पूरी जानकारी है. ऐश्वर्य हमेशा प्रोटीन युक्त खाना ही पसंद करते थे.

VIDEO: कभी चोट के कारण नहीं ले पा रहे थे एक बटरफ्लाय स्ट्रोक्स, साजन प्रकाश का ओलंपिक तक का सफर

2 अगस्त को शूटिंग में ऐश्वर्य लगाएंगे निशाना

एश्वर्य प्रताप सिंह 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में इस वक्त वर्ल्ड रैंकिग में नंबर वन हैं. टोक्यो ओलंपिक में एश्वर्य 2 अगस्त को होने वाले पुरुषों के लिए 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल शूटिंग में भाग लेंगे. संभावना जताई जा रही है कि ऐश्वर्य इस इवेंट में मेडल जरूर लाएंगे, क्योंकि इस वक्त वे वर्ल्ड रैंकिग में नंबर वन पर हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details