मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महेश्वर में बना देश का पहला गो-मुक्तिधाम, 10 दिन में लिया आकार - विजयलक्ष्मी साधौ

महेश्वर में गो-मुक्तिधाम की संकल्पना साकार हुई है, जिसका उद्घाटन कर उसका संचालन गोसेवकों को सौंप दिया गया है.

state's first gou muktidham built in maheshwar

By

Published : Aug 29, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:25 PM IST

खरगोन।जिले के महेश्वर में प्रदेश का पहला गो-मुक्तिधाम बनाया गया है. प्रदेश के पहले गो-मुक्तिधाम के उद्घाटन के मौके पर मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ के भाई देवेंद्र साधौ, क्षेत्र के संत, सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम जन मौजूद रहे.

महेश्वर में बना देश का पहला गौ-मुक्तिधाम

मुक्तिधाम का निर्माण महेश्वर जलकोटी मार्ग पर नर्सरी के पीछे 2 एकड़ जमीन पर किया गया है. जिसका उद्घाटन कर उसका संचालन गो-सेवकों को सौंप दिया गया है. गो-मुक्तिधाम पर 51 अशोक के पौधे भी रोपे गए हैं. साथ ही एक दुर्घटना में दिवगंत गोवंश की समाधि बनाई गई है.

पिछले दिनों हिन्दू संगठनों ने गो-मुक्तिधाम की मांग क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ से की थी, जिसे उन्होंने 10 दिनों में आकार दिया.

Last Updated : Aug 29, 2019, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details