खरगोन।एक ओर जब पूरा देश राम जन्मभूमि पर हुए राम मंदिर भूमि पूजन पर उत्सव मना रहा था, उसी दौरान खरगोन में SDM और SDOP राम उत्सव मना रहे व्यापारियों से मारपीट और अभद्रता कर रहे थे. इस बात से नाराज लोगों ने आधी रात तक थाने का घेराव किया. वहीं गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल से कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसी घटना के बीच बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद गजेंद्र पटेल ने गृह मंत्री को ट्वीट किया था.
5 अगस्त 2020 को पूरा देश राम मंदिर की आधार शिला रखे जाने का उत्सव मना रहा था. इसी दौरान खरगोन में आतिशबाजी कर रहे 13 व्यापारियों को SDM और SDOP पकड़कर थाने ले गए. वहां बैठाया और फिर बिना कार्रवाई के ही वहां से छोड़ दिया. इतना ही नहीं व्यापारियों के साथ मौजूद महिलाओं के साथ दोनों अधिकारियों ने अभद्रता की थी.
बुधवार रात को हुई मारपीट
बुधवार रात को समुदाय विशेष के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर छः लोगों पर जानलेवा हमला भी किया था, जिसके बाद आधीरात तक राम भक्तों ने थाने का घेराव किया. इसके बाद गुरुवार को कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों को हटाने की मांग की गई थी.
पंडित जगदीश ठक्कर ने बताया कि राममंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने दीपोत्सव मनाने के लिए कहा था. उत्सव मनाने के दौरान बुधवार की रात को कुछ लोगों ने हिन्दू समुदाय के लोगों पर जानलेवा हमला किया, जिसके विरोध में आज बाजार बंद रखे गए और राज्यपाल के नाम दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की है.
सांसद गजेंद्र पटेल ने इस मामले में कहा कि पूरे देश में राम मंदिर के भूमि पूजन से खुशी और उत्सव का वातावरण है. लाखों कार सेवकों ओर करोड़ों देश भक्तों की इच्छा के अनुसार राम मंदिर का निर्माण काम शुरु हुआ, जिससे हर व्यक्ति खुशी का इजहार अपने अपने हिसाब से करता है. देश में इसे दीपोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.
इस दौरान कोरोना को लेकर सभी चिंतित भी हैं और कानूनी प्रक्रिया भी अपना रहे हैं. मैंने इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों, सीएम और गृह मंत्री से चर्चा भी की है, जिस पर निश्चित ही कुछ न कुछ निर्णय होगा. मैंने ट्वीट के जरिए गृह मंत्री को अवगत कराया है.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने पीएम और एमपी गृहमंत्री को किया था ट्वीट
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर गृहमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि खरगोन पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस की तरह व्यवहार क्यों कर रही है. गृहमंत्री जी एसपी को समझाइश दें.
ये भी पढ़ें-खरगोन पुलिस पिटाई कांड में दो बड़े अधिकारियों का तबादला, विजयवर्गीय ने मामले में किया था ट्वीट
अधिकारियों का हुआ तबादला
खरगोन में रामभूमि पूजन का उत्सव मना रहे व्यापारियों पर दबंगाई दिखाने वाले SDM अभिषेक सिंह गहलोद और SDOP का तुरंत तबादला करते हुए, उन्हें भोपाल भेज दिया गया है.