खरगोन। प्रदेश में जहां एक ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षबनाए जाने की मांग उठ रही है, वहीं कुछ लोग इसके विरोध में भी हैं. मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में प्रतिक्रिया दी हैं.
PCC अध्यक्ष के चयन पर मंत्री का बयान, केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय सर्वमान्य - Khargone
कांग्रेस में जहां प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर माहौल गरमाया हुआ है, वहीं सियासी गलियारों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर मुहर लगाने की मांग और तेज हो गई है.
मध्यप्रदेश के संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन पर कहा कि हम साथ-साथ हैं, जो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा, वही सर्वमान्य होगा.
मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर में आबकारी अधिकारी के साथ हुई मारपीट को लेकर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम स्वतंत्र रूप से कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.