खरगोन। खरगोन नगर पालिका ने शहर को सेनेटाइज करने के लिए लाखों रुपए में आने वाली स्प्रे मशीन को जुगाड़ से तैयार कर लिया है, कर्मचारियों ने कुल तीन स्प्रे मशीन तैयार की हैं. जिसके माध्यम से अब शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. जिसकी लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
खरगोन नगर पालिका के कर्मचारियों ने जुगाड़ से तैयार किया स्प्रे मशीन, शहर को कर रहे सेनेटाइज - City Sanitation
खरगोन नगर पालिका ने शहर को सेनेटाइज करने के लिए लाखों रुपए में आने वाली स्प्रे मशीन को जुगाड़ से तैयार कर लिया है. जिसकी मदद से शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है.
दरअसल, खरगोन नगर पालिका परिषद कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सभी इलाकों को सेनीटाइज किया जा रहा है. ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म किया जा सके.
नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि शहर को सेनीटाइज करने के लिए अपने वर्करों के साथ मशीनों का प्रयोग कर रही हैं . जिसमें तीन मशीनें जुगाड़ से एक काश्तकार द्वारा बनाई गई. जिससे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं दो पीडब्ल्यूडी की डामर टैंक का उपयोग किया गया है, इन मशीनों की कीमत लाखों रुपए है. लेकिन जुगाड़ से जो मशीनें हजारों रुपए में तैयार की गई है.