खरगोन। बड़वाह तहसील से गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते वहां से निकलने वाली एंबुलेंस के मरीजों और राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े, जिसके लिए समाज सेवी कपिल तिवारी सड़कों के गड्ढों को भरवाने का काम करवा रहे हैं. ये काम वे पिछले कई सालों से कर रहे हैं.
समाज सेवा की मिसाल बने 'गड़बड़ सेठ', कई सालों से खुद भर रहे हैं सड़कों के गड्ढे - gadbad seth in khargon
खरगोन जिले की बड़वाह तहसील में समाजसेवी गड़बड़ सेठ उर्फ कपिल तिवारी पिछले तीन सालों से खुद के खर्च पर इंदौर-इच्छापुर सड़क मार्ग के गड्ढे भरने काम कर रहे हैं.
![समाज सेवा की मिसाल बने 'गड़बड़ सेठ', कई सालों से खुद भर रहे हैं सड़कों के गड्ढे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4892050-thumbnail-3x2-img.jpg)
इलाके में गड़बड़ सेठ के नाम से पहचाने जाने वाले कपिल तिवारी को अगर तीन से चार किलोमीटर की सीमा रेखा में सड़क पर अगर कहीं भी गड्ढा दिखता है, तो फावड़ा लेकर निकल पड़ते हैं और खुद ही उसे भरने में जुट जाते हैं. कपिल तिवारी बताते है कि एंबुलेंस में मरीज गंभीर हालत में होता है और अगर इन गड्ढों की वजह से उसे देर हो गई और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया, तो उसके जान भी जा सकती है. जिसकी वजह से वे कई सालों से लगातार ये काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस काम में कभी- कभी आस-पास के लोग भी उनका सहयोग करते हैं. बता दें गड़बड़ सेठ एक ढाबा चलाते हैं.
इतना ही नहीं प्रशासन भले ही एक बार सड़क बनाकर भूल जाते हैं, लेकिन गड़बड सेठ अपने भरे गड्ढों को चेक करना नहीं भूलते है. वे लगातार सड़क का मुआयना करते रहते हैं.