खरगोन। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर जगह-जगह पर कई गड्ढें हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं. रोड दुरुस्त करने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है.
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क,बेशरम के पौधे लगाकर जताया विरोध - pits in Indore-Ichhapur highway
खरगोन जिले में समाजसेवियों द्वारा इंदौर-इच्छापुर हाइवे मार्ग पर गड्ढों में बेशरम के पौधे लगाए जा रहे है, ताकि जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया जा सके.
हाइवे पर बड़े-बड़े गड्डों को लेकर बड़वाह और सनावद के समाजसेवी कपिल तिवारी, जाकिर हुसैन, राकेश चौहान, धर्मेंद्र अम्बिया, प्रणव व्यास, रविन्द्र सिसोदिया और दीपेश ठाकुर ने इंदौर-इच्छापुर संघर्ष समिति बनाई है, जिसके माध्यम से गड्ढों में बेशरम के पौधे लगाए गए. वहीं सांकेतिक प्रदर्शन कर शासन का ध्यान इस ओर लाने का प्रयास किया गया.
इस दौरान समाजसेवी कपिल तिवारी ने कहा कि बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर गया है, लेकिन पानी सूख जाने के बाद इन पर उचित डामरीकरण के लिए संबंधित विभाग को अभी से जगाया जा रहा है.