मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवडोले महोत्सव में गायक मुकेश पंचोली- शहनाज अख्तर ने बाधां समां, देखें वीडियो

By

Published : Aug 17, 2019, 8:01 PM IST

खरगोन में शिवडोले महोत्सव में इंडियन आइडल विजेता मुकेश पंचोली और शहनाज अख्तर ने अपने गीतों से समा बांधा. विधायक के आमंत्रण पर दोनों गायक इस उत्सव में प्रस्तुति देने पहुंचे थे.

मुकेश पंचोली और शहनाज अख्तर

खरगोन| निमाड़ को पहचान देने वाले इंडियन आइडल विजेता और बॉलीवुड में पार्श्व गायक मुकेश पंचोली ने इस बार शिवडोले में समां बांध दिया. उनके अलावा गायिका शहनाज अख्तर ने भी अपने गीतों पर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. दोनों गायकों से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.


ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुकेश ने कहा कि वे देश- विदेश में कई कार्यक्रम कर चुके हैं. लेकिन हिंदुस्तान की बात ही अलग है और हिंदुस्तान में भी निमाड़ क्षेत्र का अलग ही मज़ा है. मुकेश ने बताया कि उन्हें शिवडोले आकर बहुत अच्छा लगा. वे अपने गांव में राखी मनाने आये थे. जहां विधायक रवि जोशी द्वारा शिवडोले महापर्व कि जानकारी मिलने पर वे यहां अपनी प्रस्तुति देने आए.

गायकों ने शिवडोल में बांधा समा


मुकेश ने बताया कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में उन्हें शुरुआती दौर में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. निमाड़ से ही प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार भी थे. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया था, लिहाजा उनको ध्यान में रखकर वे भी आगे बढ़ते रहे. मुकेश ने कहा कि अगर आप में काबिलियत है तो मुंबई एक्सेप्ट कर ही लेती है.


वहीं शहनाज अख्तर ने भी ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि उनका सौभाग्य है, कि उन्हें खरगोन आने मिला है. शहनाज ने कहा कि पूरा शहर अपना काम छोड़कर शिव भक्ति में लीन हो गया, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. शहनाज ने कहा कि उन्हें खुशी है इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया. बता दें शिवडोले का जिले में विशेष महत्व हैं. इस महोत्सव में आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details