मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोटरी और लायंस क्लब ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, स्टॉल लगाकर भरवाए शपथ पत्र - खरगोन न्यूज

खरगोन में रोटरी और लायंस क्लब ने कैंप लगाया है. वे एक हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट में आने वाले अयोध्या मामले के फैसले को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

रोटरी और लायंस क्लब ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Nov 7, 2019, 3:35 PM IST

खरगोन। आगामी दिनों में सुप्रीम कोर्ट अयोध्या राम मंदिर विवाद में फैसला सुनाने वाली है. इस फैसले को लेकर कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसके लिए रोटरी और लायंस क्लब एक हस्ताक्षर अभियान चला रही है. दरअसल लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं, जिसमें लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

रोटरी और लायंस क्लब ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

लायंस क्लब और रोटरी क्लब प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर लोगों को जागरूक करने में मददगार साबित हो रहा है. शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर रोटरी और लायंस क्लब ने कैंप लगाकर लोगों से हस्ताक्षर कराए और शपथ पत्र भरवाया. लोगों को शपथ दिलाई गई कि फैसला किसी भी के पक्ष में आए, संविधान और कानून का पालन करेंगे.

एसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि आने वाले दिनों में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने वाला है, जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details