खरगोन। प्रदेश में मानसून की दस्तक से जहां गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली है, वहीं निमाड़ क्षेत्र में साइबेरियन पक्षियों ने डेरा डाल दिया है. निमाड़ क्षेत्र का शुष्क तापमान विदेशी मेहमानों के लिए अनुकूल और लाभकारी रहता है. निमाड़ का तापमान अनुकूल होने के चलते साइबेरियन पक्षी निमाड़ का रुख करते हैं.
अच्छी बारिश का संदेश लेकर आये 'विदेशी मेहमान', निमाड़ के तापमान से कर बैठे दिल्लगी - खरगोन
प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही भोजन का तलाश में निमाड़ क्षेत्र में साइबेरियन पक्षियों ने डेरा डाल दिया है.
⦁ इस समय विदेशी पक्षियों के फीडिंग का समय होता है.
⦁ इस समय साइबेरिया का तापमान अधिक ठंडा होता है.
⦁ सर्दी में बर्फ गिरने से फीडिंग का तत्व खत्म हो जाता है.
⦁ विदेशी मेहमान हजारों मील का सफर तय कर भोजन की तलाश मे यहां आते हैं.
शासकीय महाविद्यालय खरगोन की प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष शैल जोशी ने बताया कि ये समय साइबेरियन पक्षियों के भोजन का समय होता है. साइबेरिया में इस समय बर्फबारी होती है, जिससे पक्षियों का फीडिंग तत्व लगभग खत्म हो जाता है. साइबेरियन पक्षी निमाड़ की अनुकूलता को देखते हुए निमाड़ में अपना डेरा डालते हैं. उनके यहां आने से महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी लाभ मिलता है.