मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संत समागम में श्री श्री रविशंकर ने किसानों से की जैविक खेती करने की अपील - प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

खरगोन के बोरावां में किसान महासम्मेलन और संत समागम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री श्री रविशंकर ने किसानों और विद्यार्थियों को संबोधित किया.

श्री श्री रविशंकर ने किसान महासम्मेलन और छात्र समागम को किया संबोधित

By

Published : Nov 5, 2019, 12:00 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 3:40 PM IST

खरगोन। जिले के बोरावा में श्री श्री रविशंकर ने संत समागम और छात्र सम्मेलन को संबोधित किया. संत समागम में श्री श्री रविशंकर ने कहा कि आज धरती से पैदा होने वाला खाद्य दूषित हो चुका है और इसे रोकना जरूरी है. प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की.

श्री श्री रविशंकर ने किसान महासम्मेलन और छात्र समागम को किया संबोधित

बोरावां में आयोजित किसान महासम्मेलन और छात्र समागम को संबोधित करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि धरती से पैदा होने वाले खाद्य को दूषित होने से रोकना जरूरी है. जिसके लिए किसानों की थोड़ी ज्यादा मेहनत लगेगी, लेकिन उत्पादन भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इसमें थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि जब तक जमीन में नाइट्रोजन नहीं पहुंचेगा, तब तक थोड़ी कम पैदावार होगी.

किसानों की आत्महत्या को लेकर श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अन्नदाता को खुदकुशी करने की जरूरत नहीं है, मध्य प्रदेश सरकार कर्ज माफ करने में लगी हुई है. अगर कोई किसान उदास रहता है तो उसे अन्य किसानों के द्वारा अवसाद से उबारने के प्रयास करने चाहिए, आत्महत्या करने से कोई लाभ नहीं होता.

जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, वर्मा ने महाराष्ट्र चुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को चुनाव के बाद मंत्रिमंडल बनाने में थोड़ा समय लगा, तो भाजपा ने हंगामा कर दिया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र जाए और वहां अपनी सरकार बनाएं.

पढ़े- किसान महासम्मेलन में अव्यवस्था देखने को मिली , भूखे लौटे लोग

Last Updated : Nov 5, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details