मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस - 11 को कारण बताओ सूचना पत्र

खरगोन में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए बनाई गई टीम द्वारा लापवाही करने पर कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस टीम के 11 लोगों को नोटिस भेजकर कलेक्टर ने जवाब मांगा है.

Collector issued show cause notice
कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

By

Published : Aug 15, 2020, 3:07 AM IST

खरगोन। जिले में कोविड-19 के संदिग्ध एवं मरीजों के प्रबंधन के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया था. इस टीम में विभिन्न विभागों के 11 उपयंत्री, सहायक उप निरीक्षक व सहायक यंत्रियों को दल का प्रभारी नियुक्त किया गया था. इन्हें निर्देश जारी किए गए थे कि संदिग्ध एवं कोरोना मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर फस्ट कांटेक्ट ट्रेकिंग कार्य पहले ऑफलाईन रिपोर्ट तैयार कर क्षेत्र के अनुविभाग अधिकारी राजस्व को देने होंगे, लेकिन इनके द्वारा 24 घंटे के भीतर निर्देश का पालन नहीं करने पर कलेक्टर ने इन्हे कारण बताओं नोटिस जारी किया है.

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड द्वारा जिन 11 उपयंत्री, सहायक उप निरीक्षक व सहायक यंत्रियों को कारण बताओ सूचना जारी किया है. उनमें जल संसाधन अनुविभाग बड़वाह के उपयंत्री राधेश्याम गावशिंदे, बड़वाह मंडी के सहायक उप निरीक्षक कमेंद्र पंवार शामिल है. इनके अलावा जनपद पंचायत गोगावां के उपयंत्री अनिल गुप्ता, नगर परिषद कसरावद के उपयंत्री प्रदीप, जनपद पंचायत कसरावद के सहायक यंत्री जीएस यादव, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खरगोन के सहायक यंत्री शैलेंद्र पांडे, खरगोन नगर पालिका के उपयंत्री कमलकांत जोशी, नगर पालिका खरगोन की उपयंत्री सुश्री शिवानी पाटीदार, आदिम जाति विभाग खरगोन के उपयंत्री मदनलाल पाटीदार, नर्मदा घाटी विकास क्र.18 खरगोन के उपयंत्री रमेश बघेल और लोक निर्माण विभाग उप संभाग मंडलेश्वर के वरिष्ठ उपयंत्री अभिलेश कुमार का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details