खरगोन। पूरी दुनिया पिछले दो महीने से कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है. ऐसे में सरकार हर किसी से सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं खरगोन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ही परिवर के चार लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसमें उसी परिवार की एक लड़की ने वायरल वीडियो में अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बताया है और वीडियो के जरिए वो कोरोना को पूरे खरगोन में फैलाने की बात कर रही है. जिस पर शिवसेना ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दो भाई बहनों ने किया आपत्ति जनक वीडियो वायरल, हिन्दू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग - Lockdown
खरगोन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ही परिवर के चार लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसमें उसी परिवार की एक लड़की ने वायरल वीडियो में अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बताया है और वीडियो के जरिए वो कोरोना को पूरे खरगोन में फैलाने की बात कर रही है. जिस पर शिवसेना ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वायरल वीडियो को लेकर थाने पर पहुंचे शिव सेना के कार्यकर्ता
शिव सेना नेता राजू शर्मा ने बताया कि डायवर्सन रोड़ के रहने वाले भाई-बहनों का एक वीडियो जारी हुआ है. जिसमें कोरोना को फैलाने की बात कही है. जिस पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.