मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वो तो धोखेबाज निकला - शादी के नाम पर धोखा खरगोन

सोशल मीडिया पर दोस्ती, शादी का वादा और फिर धोखा. ये आरोप खरगोन की एक युवती ने लगाया है. युवती का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर तीन सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया.

love and cheating
प्यार में धोखा

By

Published : Feb 8, 2021, 10:37 PM IST

खरगोन । एक युवती ने एक युवक पर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि पहले सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती हुई. युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया.

युवती ने बताया कि खरगोन के रहने वाले आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फिर धीरे धीरे मैसेज भेजना शुरू किया. फिर दोनों में दोस्ती हो गई. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. लड़की का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किया.


युवती ने बताया कि बीते अक्टूबर में युवक शादी करने से मुकर गया था. लेकिन FIR दर्ज होने के डर से उसने एक इकरारनामा लिखवाया. जिसमें 10 महीने बाद शादी करने की बात कही. इस बीच युवक की नौकरी लग गई, तो उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया. इसलिए युवती कोतवाली थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details