खरगोन। जिले के शासकीय महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्राचार्य आरएस देवड़ा ने सरस्वती पूजन कर किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि और कॉलेज के प्रोफेसर शंभू सिंह मनहर ने कहा कि हिंदी भाषा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. विश्व में डेढ़ अरब से भी अधिक लोग हिंदी भाषा बोल नहीं पाते, लेकिन समझ सब लेते हैं.
हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन, प्रोफेसर बोले- हिंदी बनी रोजगार देने वाली भाषा
खरगोन के शासकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय कवि शंभू सिंह मनहर ने कहा कि हिंदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर रोजगार देने वाली भाषा बन गई है.
हिंदी दिवस के अवसर पर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन
उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा एक रोजगार देने वाली भाषा बन चुकी है. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का हवाला देते हुए कहा गया कि बिल क्लिंटन ने अपनी जनता को कहा है अगर रोजगार में टिके रहना है तो अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा भी सीखना जरूरी है. राष्ट्रीय कवि शंभू सिंह मनहर ने ईटीवी के माध्यम से देश और प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी.