मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समय आ गया है कि किसान रासायनिक खेती छोड़ परंपरागत खेती की ओर रुख करें : कृषि मंत्री - परंपरागत खेती

खरगोन के बोरावां में जैविक कृषि के लाभ किसानों को बताने के लिए जैविक कृषि पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन हुआ. जिसमें कृषि मंत्री सचिन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई.

seminar on organic agriculture
जैविक कृषि पर सेमिनार का आयोजन

By

Published : Jan 25, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 7:35 PM IST

खरगोन।जिले के बोरावां में किसानों को जैविक खेती के बारे में जागृत करने के उद्देश्य से जैविक कृषि पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री सचिन यादव समेत प्रदेशभर से आए विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक खेती करने के तरीके और लाभों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि आज के समय जिस प्रकार अंधाधुन तरीके से रासायनिक दवाओं का प्रयोग हो रहा है, उसका दुष्परिणाम है कि समाज में कैंसर, डायबिटीज और हार्ट की समस्याओं के मरीज दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं.

जैविक कृषि पर सेमिनार का आयोजन

ये भी पढ़ें- ब्यावरा विवाद पर कृषि मंत्री का तंज, ऐसे लोगों को कानून के दायरे में लाना जरूरी

कृषि मंत्री सचिन यादव ने सेमिनार के दौरान कहा कि आज प्रदेश ही नहीं देश के किसी भी कोने में चले जाएं इन घातक बीमारियों के मरीज मिल ही जाएंगे. इससे बचने के लिए जैविक खेती एकमात्र ही रास्ता बचता है. जैविक खेती के माध्यम से इन बीमारियों से दूर रहा जा सकता है. मुझे उम्मीद है कि इस सेमिनार के माध्यम से किसानों के मन मे जो सवाल थे,उनका समाधान हुआ होगा. आगे भी इस तरह के सेमिनार आयोजित कर किसानों को जैविक खेती की तरफ आकर्षित करेंगे.

ये भी पढे़ें- तीन दिवसीय खरगोन दौरे पर कृषि मंत्री, कहा- गांव के विकास के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं


वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि किसान रासायनिक खेती छोड़ परंपरागत खेती की ओर रुझान करें. साथ ही इस सेमिनार में किसानों के मन में कई तरह के सवाल और भ्रांतियां थी. जिन्हें विशेषज्ञों ने दूर किया.

Last Updated : Jan 25, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details