खरगोन।जिले में जैसे-जैसे अनलॉक का समय गुजरता जा रहा है, वैसे वैसे कोरोना अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन नए प्रयोग कर कोरोना को हराने का प्रयास कर रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने सहयोग से सुरक्षा अभियान की शुरुआत कर रहा है.
कोरोना को हराने के लिए 'सहयोग से सुरक्षा' अभियान शुरू, कलेक्टर के निर्देश जारी करते हुए कही ये बात - New campaign from Independence day
खरगोंन जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार पार हो चुका है. जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान की शुरुआत कर रहा है. जिसमें कोरोना से लड़ाई में हर व्यक्ति से सहयोग लिया जाएगा.
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही कहा है कि हम स्वस्थ रहे, इसके लिए हम सहयोग से सुरक्षा अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. जैसे नाम से ही साफ है कि सहयोग से सुरक्षा है. हमे जागरूक होना होगा.कलेक्टर गोपालचंद्र ने कहा कि अनलॉक के बाद ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरुकता लाना पड़ेगा कि जब तक कोरोना है, तब तक घर से जब निकले मास्क लगाकर निकले, बार बार हाथ सैनिटाइज करें.
ऐसे चलेगा अभियान
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया कि इस अभियान को चलाने के लिए शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि सभी अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करें. साथ ही कहा कि क्राइसेस मैनेमेंट की बैठक में निर्णय किया है कि प्रमुख लोग वीडियो बनाकर कोरोना से लड़ने कि शपथ लें और नियम का पालन करें. साथ ही नियमों का पालन कराने की अपील भी करें.