खरगोन। रविवार को देश में लगाया गया जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा. वहीं खरगोन कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते दो दिन के लिए धारा 144 लगा दी पर इसका लोगों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा हैं.
पीएम के आव्हान पर जनता कर्फ्यू रहा सफल, धारा 144 रही असफल - section 144
कोरोना वायरस को देखते हुए खरगोन कलेक्टर ने रविवार शाम को निषेध आज्ञा के तहत 144 धारा लागू की जिस पर लोगों की आवाजाही पर ज्यादा असर नजर नहीं आया.
![पीएम के आव्हान पर जनता कर्फ्यू रहा सफल, धारा 144 रही असफल section-144-imposed-by-collector-failed-in-khargone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6512062-thumbnail-3x2-img.jpg)
धारा 144 असफल
धारा 144 असफल
एक दिन के जनता कर्फ्यू को लेकर पीएम के राष्ट्र के नाम सन्देश को अभूत पूर्व समर्थन मिला. वहीं देर शाम को जारी किए गए निषेध आज्ञा के तहत जारी किए गए धारा 144 के तहत अत्यावश्यक मेडिकल, सांची दूध डेरी, अस्पताल को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों के लिए निषेध आज्ञा लागू की गई. वहीं प्रतिष्ठान तो बंद रहे पर लोगों की आवाजाही पर इसका ज्यादा कोई असर नहीं दिख रहा हैं.