मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा जॉब कार्ड पर दीपिका पादुकोण की फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा, सचिव निलंबित, सहायक सचिव बर्खास्त - Deepika Padukone photo on MGNREGA

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मनरेगा जॉब कार्ड पर फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाले पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है, जबकि सहायक सचिव को बर्खास्त किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

Secretary and Assistant Secretary suspended
सचिव और सहायक सचिव निलंबित

By

Published : Oct 17, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 6:22 PM IST

खरगोन। मनरेगा योजना के जॉब कार्ड पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का फोटो लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाले पंचायत सचिव निलंबित कर दिया गया है, जबकि सहायक सचिव को बर्खास्त किया गया है. ग्राम पंचायत सचिव एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों के नाम के साथ हीरोइनों के फोटो लगाकर ग्राम पंचायत में काम दिया गया और राशि निकाली गई. ये पूरा मामला झिरनिया विकासखंड के पीपलखेड़ा नाका ग्राम पंचायत से सामने आया था.

फर्जीवाड़े मामले में सचिव और सहायक सचिव निलंबित

ये भी पढ़िए:मनरेगा जॉब कार्ड पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फोटो लगाकर निकाले जा रहे पैसे

मामला सामने आने के बाद अभिनेत्री दीपिका की फोटो मनरेगा जॉब कार्ड पर लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाले सचिव और सहायक सचिव पर गाज गिरी है. जब इस मामले की जांच की गई, तो फिल्म अभिनेत्रियों के फोटो छपवाकर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. हालांकि आगामी खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.

झिरनिया विकासखंड में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फोटो छपवाकर ग्राम पंचायत सचिव सहित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में काम दिया जाता था और पंचायत की राशि निकाली जाती थी. इतना ही नहीं, दीपिका पादुकोण सहित दर्जन भर से अधिक मॉडल और हीरोइन को मजदूरी करते हुए दिखाया गया है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details