मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए कृषि कानून को कांग्रेस सचिव ने बताया काला कानून, कहा- कांग्रेस किसानों के साथ - केंद्र सरकार

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 12 जनवरी से कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करने वाली है, जिसे लेकर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी खरगोन पहुंचे.

Khargone
कांग्रेस के सचिव पहुंचे खरगोन

By

Published : Jan 11, 2021, 1:55 PM IST

खरगोन। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर पूरे देश मे संग्राम छिड़ा हुआ है. जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमाने लगी है. खरगोन जिले में भी कांग्रेस के नेतृत्व में 12 जनवरी को किसान आंदोलन किया जाएगा. जिसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव कुंदन मालवीय खरगोन पहुंचे.

प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव कुंदन मालवीय ने बताया कि पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए काले कानूनों के कारण देश का किसान परेशान है. कानून नहीं बदला गया, तो देश की हालात और भी खराब हो जाएगी. दिल्ली की सीमाओं पर 60 किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं ले रही है, ऐसी स्थिति में कांग्रेस पूरे देश में उनके साथ है.

प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव कुंदन मालवीय ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 12 जनवरी को होने वाले किसान सम्मेलन के लिए प्रदेश कांग्रेस ने मुझे खरगोन का प्रभारी बनाया है. जब ईटीवी ने सवाल किया कि जब कानून पास हुआ, तब कांग्रेस ने विरोध क्यों नहीं किया. तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने बखूबी फायदा उठाया है. कोरोना के नाम पर कानून पास कर लिया गया और संसद को बंद कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details