मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन के महेश्वर में दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज आया सामने - कोरोना संक्रमित मरीज आया सामने

खरगोन के महेश्वर तहसील के ग्राम पिपलिया बुजुर्ग में 23 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आकर पिपलिया बुजुर्ग की सारी सीमा को सील कर दिया है. वही बता दें की महेश्वर में पहले ही एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गयी थी.

Second corona infected patient came from Maheshwar
खरगोन के महेश्वर में दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज आया सामने

By

Published : Apr 12, 2020, 11:47 PM IST

खरगोन। जिले के महेश्वर तहसील के ग्राम पिपलिया बुजुर्ग में 23 वर्षीय युवती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, वही रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और पिपलिया की सीमा को सील कर दिया गया है.

वही महेश्वर तहसील में 30 मार्च को धरगांव के एक निवासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जहां रिपोर्ट आने के पहले ही युवक की मृत्यु हो गयी थी.

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना पॉजिटिव युवती की बड़ी बहन 17 मार्च को इंदौर के राजवाड़ा और रानीपूरा क्षेत्र में खरीदी करने गयी थी और लौटते समय बड़वाह के एक सुनार की दुकान से भी खरीदी की थी. वही इंदौर से संक्रमण की शुरुआत की संभावना जताई जा रही है.

वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव युवती की बहन की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और उसे स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में रखा गया है. प्रशासनिक अमले के द्वारा युवती की करेंट हिस्ट्री की तलाश की जा रही है. दोनो बहनों को महेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details