खरगोन। कोरोना महामारी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ बड़वाह में एक्शन मोड में प्रशासन एक्शन मोड में आया. मास्क ना पहनने वालों, बाइक सवारों, दुकानदारों और हाथ ठेला चालकों की मनमानी रोकने एसडीएम प्रवीण फुलपगारे अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने 150 चालकों के चालान काटे.
कोरोना में लापरवाही के खिलाफ एक्शन मोड में SDM, तीन दुकानें की सील, 150 लोगों का काटा चालान
खरगोन के बड़वाह में प्रशासन ने कोरोना महामारी में सरकार की गाइडलाइन का पालन ना करने वालों, मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन ने इस दौरान 150 लोगों का चालान काटा
बड़वाह में शुक्रवार को एसडीएम प्रवीण, तहसीलदार विवेक सोनकर, नायब तहसीलदार टी विसके सहित नगर पालिका की टीम ने जय स्तंभ चौराहे पर मास्क ना पहनने वाले बाइक सवारों को रोककर 100 रुपए की चालानी कार्रवाई की. लिहाजा इस दौरान प्रशासन ने 150 चालान बनाकर 11 हजार 300 रुपए की राशि अर्थदंड के रूप में वसूल की है.
एसडीएम ने दुकानों पर जाकर मास्क ना पहनने वाले दुकानदारों का भी चालान काटा है. वहीं तीन दुकानों को सील भी किया गया है. एसडीएम ने दुकानदारों से कहा कि शासन ने अनलॉक कर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह हो जाएं. अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो संक्रमण कहीं भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह पूरी आत्मीयता से दुकान चलाएं लेकिन कोरोना से बचाव के लिए शासन की जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए.