खरगोन। प्रदेश में मिलावट खोरों पर कार्रवाई के बाद फल और सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई शुरु हुई तो अब मेडिकल दुकानें भी निशाने पर हैं. खरगोन में नॉट फॉर सेल की दवाइयां बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने दो दुकानों पर छापेमारी की जहां से नॉट फॉर सेल की दवाइयों का जखीरा मिला है.
नॉट फॉर सेल की दवाइयां बेचने वालों पर एसडीएम की कारवाई, लाइसेंस हुए रद्द - SDM raids
ग्रामीण की शिकायत पर खरगोन शहर की दो नॉट फॉर सेल की दवाइयां बेचने वाली दवाई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई, दोनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गये हैं.
दरअसल बिस्टान के एक ग्रामीण ने अपने बच्चे के बीमार पड़ने पर प्रतीक मेडिकल नामक स्टोर से दवाइयां खरीदी थी. दुकानदार ने 2 पैकेट में एक नॉट फॉर सेल की दवाई दी. इसकी शिकायत ग्रामीण ने एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत से की थी.शिकायत के बाद एसडीएम ने छापेमार कारवाई की जहां दो मेडिकल दुकानों से नॉट फॉर सेल दवाइयों का जखीरा जब्त किया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने पहले दुकान का लाइसेंस एक माह और दूसरे दुकान की लाइसेंस एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया है. इस अवधि में दोनों दुकानें बन्द रहेंगी.