मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'A Suitable Boy' मामला:प्रशासनिक टीम की निगरानी में होगी फ़िल्म की शूटिंग-SDM - A Suitable Boy Case

प्रदेश में 'लव जिहाद' को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. NETFILX की वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' मामले में जांच आदेश जारी किए गए थे, इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार एसडीएम मिलिंद ढोके ने क्षेत्र में किसी भी फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रशासन की मौजूदगी के आदेश दिए है.

Maheshwar Ghat
A Suitable Boy मामला

By

Published : Nov 25, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 7:38 AM IST

खरगोन।2019 में जिले के महेश्वर तहसील मुख्यालय के किला परिसर में मीरा नायर निर्मित वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' का फिल्मांकन किया गया. NETFILX पर फ़िल्म के रिलीज पर भाजपा नेता गौरव तिवारी ने रीवा थाने पर फिल्म के प्रसारण पर रोक सम्बन्धी, NETFILX एवं निर्माता मीरा नायर पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के संदर्भ में आपत्ति दर्ज कराई. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गौरव तिवारी की उक्त आपत्ति को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश जारी किए थे. उक्त पूरे घटना क्रम को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार एसडीएम मिलिंद ढोके ने निर्णय लेते हुए बताया कि भविष्य में क्षेत्र में किसी भी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान स्थानीय प्रशासन की टीम मौजूद रहेगी. फिल्म की शूटिंग प्रशासन द्वारा गठित टीम की निगरानी में की जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की विवाद की स्थिति निर्मित होने से बचा जा सकता है.

अगले महीने तमिल फिल्म की शूटिंग है प्रस्तावित

दिसंबर माह में महेश्वर के किला परिसर में तमिल फिल्म की शूटिंग प्रस्तावित है. जिसमें तमिल फिल्म के कलाकार भाग लेंगे. एसडीएम ढोके ने बताया कि अगले माह होने वाली यह शूटिंग प्रशासनिक टीम की निगरानी में सम्पन्न की जाएगी.

SDM के आदेश
क्या है मामला

गत कुछ 'अ सूटेबल बॉय' की विवादित सीन पर लव जिहाद को बढ़ावा देने संबंधी बाते सामने आ रही है. जिसके चलते भाजपा नेता गौरव तिवारी ने रीवा में नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज के प्रसारण पर रोक और निर्माता मीरा नायर पर लव जिहाद को बढ़ावा देने संबंधी आपत्ति दर्ज कराई. वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उक्त आपत्ति पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश भी दिए. ज्ञात हो कि वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय में महेश्वर किला परिसर में हिन्दू लड़की व मुस्लिम लड़के के बीच किसिंग सीन फिल्माए गए थे. उक्त सीन प्रसारित होने के बाद विवाद कि स्थिति निर्मित हुई थी.

स्थानीय हिन्दू संगठनों एवं राजनैतिक दलों ने बनाई इस विवाद से दूरी

स्थानीय हिन्दू संगठनों एवं राजनैतिक दलों ने देशभर में चल रहे इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. स्थानीय भाजपा नेताओं एवं हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद ने उक्त विवाद पर चुप्पी साधे रखी. जबकि प्रदेश सरकार आगामी शीतकालीन सत्र में लव जिहाद पर रोक हेतु प्रस्ताव लाने का विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें-'A Suitable Boy' के विवादित शूट पर नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों पर FIR दर्ज

प्रदेशमें 'लव जिहाद' को लेकर राजनीति गरमाई हुई है, जिसके बाद NETFILX पर रिलीज हुई A Suitable Boy सिरीज से मामला और भी गरमा गया है. सीरीज के एक दृश्य को लेकर 'लव जिहाद' का मामला उठने लगा है. NETFILX पर रिलीज हुई A Suitable Boy की शिकायत के बाद NETFILX के दो अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है.

"netflix" पर एक वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में अश्लील दृश्य

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, 'OTT प्लेटफॉर्म "netflix" पर एक बेव सीरीज देखी गई है. यह सीरीज लेखक विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित है, और "netflix" इसका निर्माता है. कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो अशोभनीय और आपत्तिजनक हैं, इस वेब सीरीज में एक बंगाल की हिन्दू लड़की का एक मुस्लिम लड़के से प्रेम संबंध दिखाया गया है. बात प्रेम प्रसंग तक ही सीमित नहीं रही एक ही एपिसोड में तीन तीन बार बेव सीरीज में मुस्लिम लड़के का किरदार निभाने वाले लड़के द्वारा हिंदू लड़की का किरदार निभाने वाली लड़की को चुंबन लेते हुए दिखाया गया है, जिसमें तीनों ही बार यह आपत्तिजनक दृश्य महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फिल्माए गए हैं, महामंत्री ने कहा कि चुंबन का दृश्य और मंदिर प्रांगण में दिखाया गया है, जो कि हिंदू भावनाओं को आहत करने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का एक शर्मनाक प्रयास है, जिसे हिन्दू समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.'

ये भी पढ़ें-'ए सूटेबल ब्वॉय' में आपत्तिजनक दृश्य पर एमपी सरकार ने जांच के दिए आदेश

महेश्वर घाट में अश्लील दृश्य फिल्माना सोची समझी साजिश

गौरव तिवारी ने कहा, 'महेश्वर में पाषाण काल के अनगिनत शिवलिंग हैं और रानी अहिल्याबाई होलकर के शासनकाल में इसे और दिव्य रूप मिला था, रानी होलकर से बड़ा शिव भक्त और कोई नहीं हुआ, महान शासिका की कर्मभूमि और हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट और शिव मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फिल्माया जाना एक सोची समझी साजिश प्रतीत होती है. अगर यह वीडियो "netflix" ने तत्काल नहीं हटाया तो हिंदू समाज आहत होकर सड़कों पर उतर सकता है. इसलिए इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया जाए साथ ही हिंदू भावनाओं को आहत करने व प्रांगण में अश्लील हरकतों को बढ़ावा देने सहित रानी होलकर समेत देश के करोड़ों से भक्तों का अपमान करने के जुर्म में "netflix" के कर्मचारी मोनिका शेरगिल (VP content netflix) सहित अंबिका खुराना (Director public policies ) के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए जो इस प्लेटफार्म पर डाले जाने वाले कार्यक्रमों के जिम्मेदार हैं.'

Last Updated : Nov 25, 2020, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details