खरगोन।जिले के सेगावा ग्राम पंचायत में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सरपंच पति भूपेंद्र सोलंकी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर पांच हजार रूपए वसूल रहा था.
सरपंच पति 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - khatgone latest news
खरगोन जिले के सेगावा में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सरपंच पति को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना में सेगावा निवासी फरियादी मिश्रीलाल गुप्ता को एक लाख 35 हजार रूपए स्वीकृत हुए थे. जिसके लिए आरोपी सरपंच पति फरियादी से 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था. फरियादी मिश्री लाल गुप्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा 40 हजार रूपए की मांग की गई थी, जिस पर पांच हजार रुपए पूर्व में दिए जा चुके हैं. सोमवार को पांच हजार की दूसरी किस्त दी जानी थी, जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. बता दें कि फरियादी ने 8 जनवरी को लोकायुक्त पुलिस इंदौर को शिकायत की थी.