खरगोन।जिले में कोरोना वायरस के चलते नगर पालिका परिषद लोगों को नि:शुल्क सेनिटाइजर का वितरण कर रही है. जो शायद पहली नगर पालिका है जो शहर को सेनिटाइज करने के साथ शहरवासियों को निशुल्क सेनिटाइजर बांट रही है.
खरगोन को किया जा रहा सेनिटाइज, फ्री बांटे जा रहे सेनिटाइजर - sanitizing city
खरगोन जिले में कोरोना वायरस के चलते नगर पालिका परिषद लोगों को नि:शुल्क में सेनिटाइजर बांट रही है. इसके साथ ही पूरे शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.
जरूरत के मुताबिक फ्री दिया जा रहा सेनिटाइजर
नगर पालिका खरगोन को स्वच्छता सर्वेक्षण में कई अवॉर्ड मिल चुके है. वहीं नगर पालिका परिषद कोरोना को लेकर शहर को सेनिटाइज्ड करने के साथ-साथ शहरवासियों को निःशुल्क जरूरत के अनुसार सेनिटाइजर दे रहा है. नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि शहर को हर दिन सेनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद भी किसी को अपने घरों में छिड़काव कराना है तो शहरवासियों के लिए 200 लीटर के ड्रम में भर कर रखा गया है. जिसको जितने सेनिटाइजर की जरूरत है वो उतनी ले सकता है.