खरगोन। पिछले सोमवार से खरगोन जिले में सफाईकर्मियों की चल रही हड़ताल गुरुवार को कैबिनेट मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधौ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई, मंत्री ने दो महीने के रुके हुए वेतन का भुगतान जल्द करने के लिए प्रभारी सीएमओ संजय कलोसिया को निर्देशित किया है, सफाईकर्मियों ने मंत्री साधौ की बात मानते हुए हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी है. हड़ताल खत्म करने के बाद सभी सफाईकर्मी तुरंत अपने काम पर लग गए.
सफाईकर्मियों ने खत्म की हड़ताल मंत्री ने ली खर्चे की जानकारी
सीएमओ कलोसिया, उप यंत्री केके गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी पिछले चार महीने में विभिन्न मदों में हुए 74 लाख के खर्च की जानकरी के लिए जवाब तलब किया. जिसके जवाब में सीएमओ कलोसिया ने विभिन्न मदों का हवाला देते हुए भुगतान करने की बात कही.
वेतन भुगतान के लिए मद में नहीं पर्याप्त राशि
सीएमओ कलोसिया ने कैबिनेट मंत्री से सफाईकर्मियों के दो महीने के वेतन भुगतान के लिए मद में पर्याप्त राशि नहीं होने की बात कही. जिसके बाद मंत्री ने अन्य मद से वेतन भुगतान करने की बात कही. साथ ही वेतन भुगतान के लिए मद परिवर्तन की अनुमति हेतु उनका हवाला देने के लिए निर्देशित किया.
दो से तीन कार्यदिवस में कर दिया जाएगा भुगतान
कलोसिया ने बताया कि दो दिन पहले ही उनकी नियुक्ति सीएमओ के पद पर हुई है, कार्यभार ग्रहण कर लिया है. बैंकों के डिजिटल हस्ताक्षर की औपचारिकताएं पूरी करने में दो दिन का समय लगेगा. साथ ही वेतन भुगतान के लिए संचित निधि से अनुमति पत्र नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक को प्रेषित कर दिया है. संचित निधि से वेतन भुगतान हेतु परिषद ने 6 सितंबर 2019 को सामान्य बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया था. दो से तीन कार्यदिवस में सफाईकर्मियों का दो महीने का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा.
सफाईकर्मी हुए आश्वस्त
सफाई कर्मचारी महेश सिरसिया ने समस्त सफाईकर्मियों की तरफ से बताया कि अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए और मंत्री के आश्वासन के सम्मान में अपनी हड़ताल समाप्त कर रहे हैं, आगामी 3-4 कार्यदिवस में वेतन भुगतान नहीं होता है तो फिर से हड़ताल की जाएगी.