खरगोन। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सनावद-महू-खंडवा ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के बंद होने की भ्रामक खबर तेजी से वायरल हो रही थी. जिसका क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने खंडन कर जल्द ही सनावद-महू-ब्राडगेज का कार्य पूरा करने की बात कही है.
सनावद-महू-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट जल्द होगा पूरा, सोशल मीडिया पर फैली खबरें गलतः सांसद
खंडवा सांसद नंदकुमार चौहान ने सनावद-महू-खंडवा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के काम बंद होने की खबर का खंडन किया है उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाह गलत है .
सांसद ने बताया कि खंडवा से निमाड़खेड़ी तक का कार्य अगस्त महीने तक पूरा हो जाएगा. सनावद से महू के बीच बड़ा हिस्सा वन भूमि का है. जिसके लिए हमें दिल्ली वन मंडल से अनुमति मिल चुकी है. जल्द ही भूमि अधिग्रहण का कार्य कर योजना को पूरा किया जाएगा. मामले में जनपद सदस्य व पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ब्रजेश यादव ने लोगों से यह अपील की है कि वे इन गलत खबरों के बहकावे में न आएं. सोशल मीडिया पर रेलवे लाइन के कार्य के बन्द होने की फैलाई जा रही खबरें तथ्यहीन और गलत हैं.