मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टेमाल में एक परिवार के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 110 ग्रामीणों के लिए गए सैंपल - Khargone Corona News

खरगोन जिले के भीकनगांव के टेमाल में एक ही परिवार के सात लोगों के पॉजिटिव पाए जाने पर, स्वास्थ्य विभाग का अमला बाकी ग्रामीणों से सैंपल लेने पहुंचा, इस दौरान टेमाल से कुल 110 ग्रामीणों के सैंपल कोरोना जांच के लिये, लिए गए है.

khargone
khargone

By

Published : Aug 7, 2020, 3:07 PM IST

खरगोन। भीकनगांव के टेमाल में कोरोना से एक ही परिवार के सात लोग पॉजिटिव पाए गए थे, इस पॉजिटिव मरीजों क मिलने पर गांव को प्रशासन द्वारा कंटेनमेट एरिया घोषित किया गया था. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग का अमला सात लोगों के संपर्क में आने वालों के स्वास्थ सैंपल लेने टेमाल गांव पहुंचा. इस दौरान आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने गांव में सूची वार सर्वे कर घर-घर जाकर लोगों के सैंपल लिए, वहीं कई घरों में लोग नहीं मिले.

मिली जानकारी के अनुसार गांव में कई लोगों ने सैंपल देने से साफ इंकार भी कर दिया था, इस पर मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ममता मिमरोट, बीएमओ प्रतिभा वर्मा की समझाइश पर गांव के लोग सैंपल देने के लिए राजी हुए, जिसके बाद सभी के बारी-बारी से सैंपल लिए गए, इसमें लगभग 110 लोगों के सैंपल टेमाल गांव से लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details