मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कौओं की मौत का मामला,जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल - Khargone News

खरगोन में भी कौओं की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजने की बात कही है.

Case of death of crows
कौओं की मौत का मामला

By

Published : Jan 4, 2021, 12:20 PM IST

खरगोन। जिले में भी कौओं की मौत का मामला सामने आया है. कसरावद में बीते तीन दिनों से लगातार कौओं की मौत हो रही है. जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. कौओं की मौतों को लेकर चिकित्सा विभाग भी सतर्क हो गया है. कौओं की मौत किस वजह से हो रही है, इसके जांच के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी ने सैंपल भोपाल भेजने की बात कही है.

कौओं की मौत का मामला

कौओं की जान गई

जिले के कसरावद विकासखण्ड मुख्यालय पर गंगलेश्वर महादेव की पहाड़ी पर स्थित बरगद के पेड़ पर रहने वाले कई कौओं की मौत हो गई थी. लगातार हो रही मौतों को लेकर पशु चिकित्सा डॉ. ललित पाटीदार का कहना है कि कौओं की मौत बर्ड फ्लू या मोबाइल से निकलने वाली तरंगे हो सकती. फिलहाल यह जांच का विषय है. इसलिए सैंपल भोपाल भेजे जा रहे है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

पढ़ें :मंदसौर पर मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा, एक हफ्ते में 200 से अधिक कौवों की मौत

क्या है मामला?

कोरोना वायरस महामारी के बीच बर्ड फ्लू भी तेजी से फैलता जा रहा है. इंदौर राजस्थान के कोटा सहित कई शहरों में कौवों की मौत का सिलसिला जारी है. खरगोम में भी एक सप्ताह में कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है. इंदौर और राजस्थान के झालावाड़ के मामले के बाद यहां भी बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि एक सप्ताह से कौवों की लगातार हो रही मौत के बाद भी अब तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details