मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को हराकर एक ही परिवार के 5 लोग पहुंचे घर, प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार पूरा परिवार - खरगोन में मरीजों के लिए प्लाज्मा देने को तैयार पूरा परिवार

खरगोन में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना को हराकर अपने घर लौटकर आ गए हैं, अब ये लोग कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की बात कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि समय आने इन लोगों का प्लाज्मा लेकर और भी मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकेगी.

Five people recovering after beating Corona
कोरोना को हराकर ठीक हुए पांच लोग

By

Published : Apr 29, 2020, 2:04 PM IST

खरगोन। देशभर में कोरोना महामारी के बीच खरगोन में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना को हराकर अपने घर लौटकर आ गए हैं, अब ये लोग कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की बात कर रहे हैं, एक ही परिवार के 5 लोगों ने प्लाज्मा थैरेपी के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की पेशकश की है.

कोरोना को हराकर ठीक हुए पांच लोग

बता दें कि खरगोन के सहकार नगर में रहने वाले नूर मोहम्मद और उनके परिवार के 5 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं और अब लोगों को बचाने के लिए परिवार के 5 लोगों ने प्लाज्मा थैरेपी के लिए अपने परिवार की ओर से ब्लड देने की बात कर रहे हैं, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि समय आने इन लोगों का प्लाज्मा लेकर और भी मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकेगी.
ऐसे होता है प्लाज्मा थैरेपी से उपचार

दरअसल प्लाज्मा थैरेपी के तहत ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा को मरीजों से ट्रांसफ्यूजन किया जाता है, इसके बाद थैरेपी में एटीबॉडी का इस्तेमाल किया जाता है, यह एंटीबॉडी ठीक हो चुके मरीज के शरीर से निकालकर कोरोना से पीड़ित मरीज के शरीर में डाल दिया जाता है. इसके बाद मरीज पर एंटीबॉडी का असर होने पर वायरस कमजोर होने लगता है और मरीज के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details