मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म के जरिए सहज योग का दिया जा रहा ज्ञान

खरगोन में फिल्म के माध्यम से योग को बताया जा रहा है. जो कि निशुल्क है. इसमें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है.

Sahaj Yoga explained through film in Khargone
फिल्म के माध्यम से सहज योग समझाया

By

Published : Dec 1, 2019, 7:08 PM IST

खरगोन। जिले में फिल्म के जरिए नए लोगों को सहज योग के प्रति आकर्षित करने और कुंडलिनी जागृत करने के पूर्व अनुभूति दिखाई गई. फिल्म में मां की भूमिका निभाने वाली अंजू परमार ने बताया कि सहज योग का ज्ञान हम बीते 20 सालों से ले रहे हैं. इसमें व्यक्ति को खुद की जागृत शक्तियों को संचय करना होता है.

फिल्म के जरिए सहज योग का दिया जा रहा ज्ञान

ये फिल्म प्रोग्राम निशुल्क है. इसमें मेंबर नहीं बनना होता है वहीं फ़िल्म प्रसारण का जिम्मा उठा रहे राजेन्द्र इनवा ने बताया कि नई तकनीक के माध्यम से योग को बताया जा रहा है. इस योग को फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जा रहा है. जो लंबे समय से सहज योग से जुड़े हैं. उन लोगों ने इस फ़िल्म में काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details