मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में शराब बंदी की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने खोला मोर्चा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खरोगन जिले के जिरभार गांव की महिलाओं ने अवैध शराब को लेकर मोर्चा खोल दिया है. केलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने डीएम से मुलाकात करके उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. महिलाओं की मांग है कि, जल्द से जल्द अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

demand to stop selling liquor
शराब बंदी के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा

By

Published : Jul 15, 2020, 12:38 PM IST

खरगोन। जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है, जिससे कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं. समय पर आबकारी विभाग की कार्रवाई नहीं होने के कारण जिरभार गांव की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा और इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है.

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

कलेक्टर ऑफिस पहुंची जिरभार गांव की महिलाओं ने बताया कि, पिछले एक साल में शराब पीने के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है. महिलाएं दिनभर मजदूरी कर बच्चों का पेट पालती हैं. मजदूरी कर थकहार कर जब शाम को वो वापस आती हैं, तो उनके पति उन्हें शराब के नशे में मारते हैं. 100 रुपए दिन की मजदूरी में बच्चों को पाले या आदमियों को. अपनी व्यथा सुनाते हुए महिलाओं ने कलेक्टर से शराब बिक्री बंद करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details