खरगोन : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 2 लोगों की मौत - सड़क दुर्घटना सनावद थाना क्षेत्र
खरगोन जिले में पिकअप वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है, जिसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
खरगोन। जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां सनावद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनासा की ओर से जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलट गई, जिससे वाहन में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
मौरधड़ी गांव का यादव परिवार धार्मिक यात्रा पर पुनासा के पास स्थित घण्टया बाबा के दर्शन करने जा रहा था, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 2 की मौत हो गई. वहीं कई गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सनावद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.