खरगोन। जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिले में शनिवार शाम को कसरावद-मंडलेश्वर मार्ग पर माकड़खेड़ा फाटे पर मोटरसाइकिल और कार कि आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई.
खरगोन जिले में भीषण सड़क हादसा, कार-बाइक की टक्कर मेंं तीन लोगों की मौत - कसरावद-मंडलेश्वर मार्ग
खरगोन जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां कसरावद-मंडलेश्वर मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई.
मोटरसाइकिल व कार में भिड़ंत
महेश्वर थाना निवासी दयानंद अपनी पत्नी और काकी के साथ खरगोन से महेश्वर जा रहे थे. इसी दौरान माकड़खेड़ा रोड पर सामने से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए के भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.