खरगोन। राजस्व और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खाद बीज की तीन दुकानों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की खाद और बीज मिले, जिन्हे विभाग ने जब्त कर लिया. नायब तहसीलदार ने बताया कि छापामार कार्रवाई एसडीएम के निर्देशन में की गई.
राजस्व विभाग ने बीज दुकानों पर मारा छापा , एक्सपायरी डेट की खाद की जब्त - SDM
खरगोन में राजस्व विभाग और कृषि विभाग के संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले की तीन खाद बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की.
राजस्व विभाग की बीज दुकानों पर छापा
खरगोन शहर की तीन खाद, बीज की दुकानों पर कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. नायब तहसीलदार ने कहा कि दुकानदारों के खिलाफ कृषि विभाग की ओर से लाईसेंस निरस्त किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि विभाग आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम देता रहेगा.