खरगोन।सुबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का दौर तेज हो गया है. शासकीय जमीन से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में जिले के झिरन्या विकासखंड में भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत प्रशासन ने एक करोड़ से अधिक की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.
अतिक्रमण हटाओ मुहिमः 4.5 करोड़ की शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण - खरगोन में हटाया अतिक्रमण
जिले में प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन ने इस बार साढ़े चार करोड़ की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया है.
साढ़े चार करोड़ की भूमि से हटाया अतिक्रमण
खरगोन झिरन्या कस्बे में राजस्व और पुलिस विभाग ने अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भीकनगांव एसडीएम ने बताया कि गुरुवार को झिरन्या कस्बे में स्कूल परिसर, सोसायटी परिसर, पशु चिकित्सालय और तहसील परिसर से दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं ग्राम बोंद्रिया में व्यावसायिक भवन को ढहाने की कार्रवाई की गई. ग्राम बोंद्रिया में लालसिंह ने 0.809 हेक्टेयर क्षेत्र में व्यावसायिक भवन का निर्माण कर रखा था. जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 5 लाख रुपए है. इसके अलावा झिरन्या में स्कूल, सोसायटी, पशुचिकित्सा परिसर, तहसील और बस स्टैंड क्षेत्र से कुल 52500 वर्ग फीट की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई. जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 50 लाख रुपए है. इस तरह गुरुवार को की गई कार्रवाई में 4 करोड़ 55 लाख रुपए की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई.