मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले के लिए राहत भरी खबर, 61 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव - khargone news

जिले से भेजे गए 61 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है. खरगोन में अब तक 81 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही अब तक 8 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

relief-news-for-khargone-61-people-report-negative
जिले के लिए राहत भरी खबर, 61 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : May 10, 2020, 7:49 PM IST

खरगोन। जिले में लागू तीसरे लॉकडाउन के सातवें दिन 61 लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें 61 लोगों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 61 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

इस तरह जिले में अब तक कुल 812 व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. जबकि 189 सैंपल रिपोर्ट आना अब भी शेष है. पिछले 24 घंटे में 26 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब तक जिले में 1129 सैंपल भेजे जा चुके है. पिछले 24 घंटे में 409 बाहर से आने वाले व्यक्ति हैं, जिनकी स्क्रीनिंग करने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया. अब जिले में 23 हजार 403 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया जा चुका है. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अब 95 मरीज भर्ती हैं. जिले में कुल 81 पॉजिटिव मरीज हैं, इनमें 39 मरीज स्वस्थ्य और 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details