मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी युगल को मिली Love Marriage की सजा, परिजनों ने सरेआम Couple के साथ की मारपीट - खरगोन में अपराध

खरगोन में जिला मुख्यालय पहुंचे नवविवाहित प्रेमी युगल के साथ परिजनों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. प्रेमी युगल ने आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था.

lover beaten in khargone
खरगोन में प्रेमी को पीटा.

By

Published : Jul 15, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 7:29 PM IST

खरगोन।जिला मुख्यालय पर एसपी ऑफिस के सामने एक नवविवाहित प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती कई दिनों से गायब थी. गुरुवार को जब दोनों आर्य समाज में विवाह के उपरांत एसपी ऑफिस संबंधित प्रमाण पत्र जमा कराने पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद भाइयों ने मारपीट की.

युवती के भाइयों ने की मारपीट.

दोनों ने आर्य समाज में किया था विवाह
बता दें कि गोगावां के रहने वाले युवक ने एक युवती से गत दिनों युवक से आर्य समाज में विवाह किया था. गुरुवार को दोनों एसपी ऑफिस में प्रमाण पत्र जमा कराने आए थे. इसी दौरान युवती के भाई युवती को घर ले जाने का प्रयास किया. युवक ने युवती के भाइयों की जबरदस्ती का विरोध किया तो भाइयों ने युवक के साथ मारपीट कर दी थी.

ये कैसी सजा? पिता और भाइयों ने लड़की को पेड़ से लटकाकर पीटा

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे टीआई प्रकाश वास्कले ने बताया कि दोनों को महिला थाने पहुंचा दिया गया है. जहां नवविवाहित युगल के बयान और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 15, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details