खरगोन। तीन सदस्यीय जांच दल शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचा. पूरा दिन जिला अस्पताल में रहा. टीम ने वार्डवार व्यवस्थाओं का जायजा लिया. टीम सदस्यों का सबसे ज्यादा फोकस सफाई व मरीजों को मिलने वाली सुविधा पर दिखा. जिला अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि निरीक्षण बेहतर रहा.
कायाकल्प की टीम ने खरगोन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया - Khargone district hospital
कायाकल्प की टीम ने खरगोन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
खरगोन जिला अस्पताल
जांच दल के तीनों सदस्यों ने कायाकल्प के तय मापदंडों के आधार पर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी चर्चा की. यहां मिलने वाली सुविधा के बारे में पूछा.
टीम लीडर डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि यह कायाकल्प का फाइनल परीक्षण था. रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे. वो तय करेंगे कि खरगोन जिला अस्पताल कसौटी पर कितना खरा उतरा है.