खरगोन। शहर के अधिष्ठाता श्री सिद्धनाथ महादेव बुधवार को प्रजा का हाल जानने के लिए भ्रमण पर निकले, भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ को पालकी में विराजित कर शाही यात्रा निकाली गई. हर साल 14 घंटे में 5 किलोमीटर दूरी तय करने वाला डोला आज कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के कारण सिद्धनाथ मंदिर से शुरू होकर बावड़ी स्टैंड से 400 मीटर की दूरी तय गन्तव्य को पहुंच गया. इस मौके पर सांसद गजेंद्र पटेल और कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने महाआरती की.
निमाड़ की जनता का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले अधिष्ठाता सिद्धनाथ महादेव
खरगोन में आज अधिष्ठाता श्री सिद्धनाथ महादेव की शाही यात्रा निकाली गई, लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से हर साल भव्य तरीके से निकाले जाने वाली यात्रा कम लोगों के साथ सधारण तरीके से निकाली गई.
सांसद पटेल ने कहा कि आज ऐतिहासिक और गर्व का दिन है कि भारत जिसकी पहचान है. ये हिन्दू संस्कृति का देश है. संत सनातन का देश है. आज अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन हुआ है. वहीं हिन्दू धर्म आज खरगोन में ऐतिहासिक शिव डोला भी निकल रहा है. इस अवसर निमाड़ की खुशहाली की कामना की है.
उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर की आज आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी. इसके लिए खरगोन की जनता की ओर से पीएम को बहुत बहुत बधाई देता हूं. विधायक रवि जोशी ने कहा कि देश के सभी धर्म प्रेमी जनता को भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की बधाई देता हूं. बरसों इंतजार के बाद आज खुशी का दिन आया है. पूरे देश में उत्साह का वातावरण है.